मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुजुर्गों को दी बड़ी राहत, अब बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगी निबंधन की सुविधा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुजुर्गों को दी बड़ी राहत, अब बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगी निबंधन की सुविधा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान करने के निर्देश जारी किए हैं। अब बुजुर्गों को घर बैठे भी निबंधन की सुविधा मिलेगी। जिससे उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “आप सभी को पता है कि कि 20 नवंबर 2025 को राज्य में नई सरकार के गठन के बाद हमलोगों ने राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु सात निश्चय-3 के कार्यक्रमों को लागू किया है। सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को और भी आसान बनाना है। इसे लेकर हमलोग लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं।

कई बार ऐसा देखा गया है कि राज्य के वृद्धजनों, जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे ज्यादा है, उन्हें जमीन/ फ्लैट की रजिस्ट्री से जुड़े कार्यों के निष्पादन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में 80 वर्ष या उससे ज्यादा की उम्र के वृद्धजनों के लिए जमीन/ फ्लैट के निबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए निम्न महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं